यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली दौरे पर हर किसी की नजर है। सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत होती रही। सूत्रों का कहना है कि यूपी मंत्रिमंडल विस्तार, एसआईआर अभियान समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई है। योगी आदित्यनाथ गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ शाम को बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन और वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे। सीएम के साथ यूपी के दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद हैं।
यूपी संगठन में भी बदलाव संभव
नितिन नबीन के साथ होने वाली बैठक को यूपी संगठन में संभावित बदलावों से जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी नेतृत्व आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन को और मजबूत करने की दिशा में बड़े फैसले ले सकता है। इसके तहत जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने के साथ-साथ नए नेतृत्व को आगे लाने पर भी विचार हो सकता है।
जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने की तैयारी
कैबिनेट विस्तार और कई मंत्रियों के फेरबदल के संकेतों ने चुनावी तैयारियों को संकेत देना शुरू कर दिया है। पार्टी अब नए साल में पूरी तरह से चुनावी मोड में उतरने वाली है। ऐसे में सभी जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि मकर संक्रांति के बाद योगी कैबिनेट में विस्तार हो सकता है। पूर्व यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को मंत्री बनाया जा सकता है।