गुम हुए 328 पावन स्वरूपों का मामला: विशेष जांच टीम द्वारा छापेमारी, 2 व्यक्ति गिरफ्तार

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के गुम हुए 328 पावन स्वरूपों के मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान SIT ने पंजाब और चंडीगढ़ में कुल 14 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाकर अहम इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और वित्तीय दस्तावेजों को जब्त किया है।

SIT के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नरेट अमृतसर के अधीन थाना सी-डिवीजन में दर्ज एफआईआर में कुल 16 व्यक्तियों को नामजद किया गया है। इनमें से दो आरोपियों की कथित तौर पर मृत्यु हो चुकी है, जबकि शेष 14 व्यक्तियों की भूमिका की गहन जांच की जा रही है। इस मामले में अब तक सतिंदर सिंह कोहली और कंवलजीत सिंह उर्फ कवलजीत सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है।

कंवलजीत सिंह की 3 जनवरी को गिरफ्तारी

प्रवक्ता ने बताया कि कंवलजीत सिंह उर्फ कवलजीत सिंह को 3 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया गया। वह सहायक के रूप में कार्यरत था और पावन स्वरूपों की देखरेख, मर्यादा पालन तथा अनधिकृत छपाई के दौरान हुई गंभीर लापरवाहियों और कमियों में उसकी सीधी भूमिका सामने आई है।

14 स्थानों पर छापेमारी, कई उपकरण जब्त

SIT द्वारा पंजाब और चंडीगढ़ में चलाए गए तलाशी अभियान के तहत चंडीगढ़ में 2 स्थानों, अमृतसर शहर में 8 स्थानों तथा गुरदासपुर, रोपड़, तरनतारन और अमृतसर देहाती में एक-एक स्थान पर छापेमारी की गई।

तलाशी के दौरान 7 मोबाइल फोन, 3 टैबलेट, 2 लैपटॉप, 1 स्टोरेज डिवाइस के साथ-साथ संदिग्ध और दोषपूर्ण वित्तीय रिकॉर्ड तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

राजनीतिक और प्रभावशाली कड़ियों की जांच

प्रवक्ता ने बताया कि जब्त किए गए सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी। वहीं, वित्तीय दस्तावेजों और रिकॉर्ड की भी बारीकी से जांच की जा रही है, क्योंकि भुगतान करने वाली कंपनियों की कड़ियां राजनीतिज्ञों समेत कई प्रभावशाली व्यक्तियों से जुड़ी होने के संकेत मिले हैं।

आगे और गिरफ्तारियों की संभावना

SIT इस अत्यंत संवेदनशील और गंभीर मामले की योजनाबद्ध तरीके से गहराई से जांच कर रही है। पुख्ता सबूत जुटाए जा रहे हैं और आने वाले दिनों में और स्थानों पर छापेमारी तथा अतिरिक्त गिरफ्तारियां होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया गया है। फिलहाल मामले में जांच लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *