योगी सरकार की बड़ी राहत, यूपी पुलिस भर्ती आयु सीमा में दी 3 साल की छूट

योगी सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती आयु सीमा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आयु सीमा छूट की मांग कर रहे युवाओं को बड़ी राहत देते हुए तीन साल की छूट दी है। यह छूट यूपी पुलिस के 32,679 पदों पर होने जा रही भर्ती में लागू होगी। आयु सीमा के चलते जो युवा इस सरकारी नौकरी (UP Police Bharti 2025) से बाहर हो गए थे, अब वे भी आवेदन कर सकेंगे।

यूपी पुलिस भर्ती में क्यों दी गई उम्र में तीन साल की छूट?

युवा कई दिनों से आयु सीमा में छूट की मांग कर रहे थे। क्योंकि बीते कई सालों से भर्तियों में लगातार देरी हुई है। कोरोना वायरल, प्रशासनिक कारणों और परीक्षा प्रक्रिया के चलते कई भर्तियों में काफी समय लगा। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में युवाओं की उम्र निकल गई। अब भर्ती आई तो वह अपने पुराने नियम के आधार पर थी। लिखित परीक्षा से लेकर फिजिकल फिटनेस की तैयारी के बावजूद बहुत से नौजवान इस भर्ती से बाहर हो गए थे। अब योगी सरकार ने उन युवाओं को आयु सीमा में तीन साल की छूट देकर बड़ी राहत दी है। जारी नोटिस में लिखा है, ‘माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा अभ्यर्थियों के हितों के दृष्टिगत सम्यक् विचारोपरान्त उ०प्र० पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती-2025 के अन्तर्गत अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने विषयक समसंख्यक विज्ञप्ति दिनांकित 31.12.2025 के अनुकम में शासनादेश संख्या-1/1194447/6-1001(008)24/23, दिनांक 05.01.2026 के द्वारा आरक्षी ना०पु० (पुरुष/महिला), आरक्षी पीएसी / सशस्त्र पुलिस (पुरुष), आरक्षी विशेष सुरक्षा बल (पुरूष), महिला बटालियन हेतु महिला आरक्षी, आरक्षी घुड़सवार पुलिस (पुरुष), जेल वार्डर (पुरुष) एवं जेल वार्डर (महिला) के कुल 32679 रिक्त पदों को भरने के लिए कार्मिक अनुभाग-2, उ०प्र०शासन की उत्तर प्रदेश लोक सेवा (भर्ती के लिए आयु सीमा का शिथिलीकरण) नियमावली-1992, सम्बन्धी अधिसूचना संख्याः 11/3/1991-का0-2-92, दिनांक 23.07.1992, के नियम-3 के आलोक में उक्त सीधी भर्ती के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में सभी वर्गों के लिए अपवाद स्वरूप एक बार के लिए 03 वर्ष का शिथिलीकरण प्रदान किये जाने के निर्णय लिया गया है।’
G95LYUsbgAIXIIA
 

अब कितनी उम्र वाले भी कर सकेंगे आवदेन?

पहले जारी यूपी पुलिस भर्ती 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार, 1 जुलाई 2025 को ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *