पंजाब CM सेहत बीमा योजना 22 जनवरी को होगी लांच:स्वास्थ्य मंत्री बलबीर बोले- सीएम को जत्थेदार साहिब ने 15 को किया है तलब

पंजाब मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना जो कि पहले 15 जनवरी को लांच होनी थी। लेकिन यह 22 जनवरी को लॉन्च होगी। क्योंकि जत्थेदार साहिब ने सीएम को समन किया हुआ है। इस वजह से इसमें एक सप्ताह की देरी हुई। यह बात पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने फतेहगढ़ साहिब में दी। इस दौरान वह स्कीम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि जब तक स्कीम लांच नहीं होती।

तब तक इसका ट्रायल कर लेंगे सरकार ने प्रोजेक्ट के लिए 1200 करोड़ का बजट रखा। सेहत मंत्री ने बताया कि इस स्कीम हमारा टारगेट तीन करोड़ लोग है। हमारी कोशिश हर व्यक्ति को यह कार्ड बनाकर देना है। इसके लिए दो क्राइटेरिया है। एक तो आधार कार्ड पंजाब का होना चाहिए और वोटर कार्ड पंजाब का होना चाहिए। जो बच्चे है, उनका डिपेंडेंट कार्ड हाेना चाहिए।

650 प्राइवेट अस्पताल स्कीम में हुए शामिल

जिनके कार्ड नहीं है। सरकार ने ओर कोई मानक तय नहीं किए है। दुनिया में यह अपनी तरह की पहली स्कीम है। 650 प्राइवेट अस्पताल व सारे मेडिकल स्कीम में में जुड़े चुके है। सारे बडे़ अस्पताल भी स्कीम में शामिल हो चुके है। सारे पक्ष से यह बहुत बड़ी स्कीम है। इससे लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। सरकार ने इसके लिए प्राथमिक चरण में 1200 करोड़ रुपए का बजट रखा है।

हमें कई अन्य सोर्स से भी पैसे आने है। सरकार 1200 से 1500 करोड़ खर्च करेगी तो इससे लोगों का फायदा होगा। इससे लोगों को इमरजेंसी केयर मिलेगी।सेहत मंत्री ने कहा कि यह योजना बहुत अच्छी है। जैसे फ्री बिजली की योजना दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने शुरू की। इसे आगे पंजाब में सीएम भगवंत मान ने बढ़ाया।

वहीं, आज कोई ऐसी स्टेट नहीं है। जहां लोगों को फ्री बिजली नहीं मिलती है। वहीं, इस योजना को भी पूरे देश में फॉलो करेगी। जिला अस्पतालों में जरूरी दवाइयां दे रहे है। पहली बार सरकारी अस्पताल लिवर प्लांट हुआ है। वहीं, अब किडनी प्लांट करने जा रही है। प्राइवेट अस्पतालों से मिलकर काम कर रहे है। जिला अस्पताल में मिलेगी वेंटिलेटर की सुविधा सेहत मंत्री ने बताया कि हमने 1400 मेडिकल अफसर रखे थे। इसमें 800 जॉइन कर चुके हैं। 170 के करीब और मेडिकल अफसरों को नियुक्ति पत्र देने जा रहे हैं। मुख्मंत्री साहब नर्सों को नियुक्ति पत्र देंगे। स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने हमे जॉइन किया। स्पेशल डॉक्टर के लिए पैनल रखे जाएंगे। 65 साल वाले डॉक्टर रखे थे।

उन्होंने कहा था कि 58 साल से अधिक उम्र वालों को रिटायर नहीं करेंगे। उसमें काफी लोगों ने जॉइन किया है। पीजी में 100 से अधिक डॉक्टरों ने जॉइन किया। मोहल्ला क्लीनिक में हमने डॉक्टरों को इपैनल किया है। 300 डॉक्टर रखने थे, साढ़े छह सौ डॉक्टरों ने आवेदन किया है। यह हमारा अगला छह महीने का टारगेट है। सारे 23 जिला अस्पताल में वेंटिलेटर, कॉर्डियक मॉनिटर व ट्रेंड डॉक्टर की सुविधा भी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *