UGC के नए नियमों को लेकर देशभर में सवर्ण समाज का विरोध तेज होता जा रहा है। सामान्य वर्ग सड़कों पर उतरकर भाजपा और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जातिवाद और परिवारवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है।
गोरखपुर में रेल उपरिगामी सेतु और 4 लेन मार्ग पर बने फ्लाईओवर के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब-जब प्रदेश में विकास की रफ्तार तेज होती है, तब-तब परिवारवादी और जातिवादी ताकतें अव्यवस्था फैलाने की कोशिश करती हैं।
‘उपद्रवियों से कैसे निपटती है यूपी सरकार, यह उन्हें पता है’
सीएम योगी ने कहा, ‘जब विकास आगे बढ़ता है तो ये लोग फिर सिर उठाते हैं। इनके आका भी पीछे से कहते होंगे कि पैसा लिया है तो कुछ उपद्रव करो। लेकिन उन्हें यह भी मालूम है कि उत्तर प्रदेश सरकार उपद्रवियों से कैसे निपटती है।’ मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि अब उत्तर प्रदेश उपद्रव प्रदेश नहीं, बल्कि उत्सव प्रदेश बन चुका है।
‘जातिवादी राजनीति करने वाले बने दंगाइयों के हमदर्द’
सीएम योगी ने जातिवादी राजनीति करने वालों पर हमला बोलते हुए कहा, ‘जो लोग जाति के नाम पर राजनीति करते थे, वही आज दंगाइयों के हमदर्द बन गए हैं। जब दंगाइयों को खदेड़ दिया गया है, तो उनके समर्थक बेचैन हो गए हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि जो लोग कभी दंगाइयों के सामने नाक रगड़ते थे, वे आज परेशान हैं क्योंकि प्रदेश दंगा-मुक्त हो चुका है।
‘2017 से पहले यूपी में डर का माहौल था’
मुख्यमंत्री ने 2017 से पहले की स्थिति को याद करते हुए कहा कि उस समय प्रदेश में भय, अराजकता और दंगे आम बात थे। ‘बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, व्यापारी डर में जीते थे। जाति के नाम पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता था।’
सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर है और गोरखपुर की पहचान अब मच्छर और इंसेफेलाइटिस नहीं, बल्कि विकास से होती है।