मान सरकार की गैंगस्टरवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत पुलिस को मिली बड़ी सफलता: Kuldeep Singh Dhaliwal

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के मुख्य प्रवक्ता और विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने पंजाब पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार जो कहती है, उसे करके भी दिखाती है। उन्होंने कहा कि अमृतसर के एक पैलेस में सरपंच जरनैल सिंह वलटोहा की हत्या मामले में पंजाब पुलिस ने महज 8 दिनों के भीतर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।

आप नेता प्रबवीर सिंह बराड़ के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए धालीवाल ने बताया कि इस पूरे ऑपरेशन को पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने केंद्रीय एजेंसियों और अन्य राज्यों की पुलिस के साथ बेहतर तालमेल के जरिए सफलतापूर्वक अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि आरोपी बिहार, पटना, नांदेड़ और रायपुर (छत्तीसगढ़) जैसे अलग-अलग इलाकों में छिपे हुए थे, जिन्हें पंजाब पुलिस ने करीब 110 किलोमीटर तक सीसीटीवी फुटेज ट्रैक कर और पुख्ता तकनीकी सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया।

धालीवाल ने जानकारी दी कि तरनतारन पुलिस ने इस मामले में तीन अन्य आरोपियों — कुलविंदर सिंह किंदा, अरमानदीप सिंह और हरप्रीत सिंह — को भी गिरफ्तार किया है, जिन्होंने वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार और मोटरसाइकिल मुहैया कराए थे। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किए गए दो मुख्य आरोपियों को एक-दो दिनों के भीतर पंजाब लाया जाएगा, जिसके बाद मामले में और भी अहम खुलासे होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की हत्याएं विदेशों में बैठे ऑपरेटरों के इशारे पर करवाई जा रही हैं, जो यहां से फंडिंग और हथियारों की व्यवस्था करते हैं। धालीवाल ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि पंजाब की धरती पर खून-खराबा करने वालों के लिए सिर्फ दो ही रास्ते हैं — जेल या फिर पुलिस की गोली।

धालीवाल ने पंजाबवासियों को भरोसा दिलाया कि मान सरकार गैंगस्टरवाद और ड्रग माफिया के खिलाफ निर्णायक और लंबी लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पंजाब को इन बुराइयों से पूरी तरह मुक्त किया जाएगा। उन्होंने पंजाब पुलिस की बहादुरी पर गर्व जताते हुए कहा कि पुलिस ने काले दौर में भी प्रदेश की रक्षा की थी और आज भी दिन-रात मेहनत करके राज्य में अमन-शांति बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *